Haryana News: पानीपत-रोहतक हाइवे पर भीषण हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में आग लगने से 3 लोग जिंदा जले
पानीपत-रोहतक हाईवे पर शुक्रवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. इस टक्कर से कार में आग लग गई जिससे, कार में सवार एक बच्चा सहित तीन लोग जिंदा जल गए.
हरियाणा के पानीपत-रोहतक हाईवे पर शुक्रवार को भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में पानीपत के इसराना में चलती कार में ट्रक ने टकर मार दी, जिससे कार में आग लग गई और 3 लोगा जिंदा जल गए. पुलिस के अनुसार इसराना में पानीपत-रोहतक हाईवे पर अनाज मंडी के पास एक चलते ट्रक के पीछे एक आई20 कार टकरा गई जिससे कार में आग लग गई. कार में सवार आठ साल का बच्चे सहित दो अन्य जल गए, गाड़ी में आग लगता देख आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया.
इसके बाद घटना की जानकारी दमकल और पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी पूजा वशिष्ठ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. घटना का लेकर पुलिस ने बताया कि एचआर10 एसी5675 नंबर की कार पानीपत से गोहाना की तरफ जा रही थी. इसराना अनाज मंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और इस भीषण हादसे के बाद अचानक कार में आग लग गई. कार में आग लगता देख लोग शोर मचाते हुए कार की तरफ भागे लेकिन कार में लगी आग की लपटों ने कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया था.
कार की लपटें इतनी तेज थीं कि कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कार के शीशे तोड़कर तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है. इसके साथ ही शवों की पहचान के लिए कार के नंबर से जांच की जा रही है. क्योंकि गाड़ी का नंबर सोनीपत का बताया जा रहा है इसलिए मृतकों की शिनाख्त सोनीपत के निवासियों की रूप में की जा रही हैं. गाड़ी अंदर से लॉक होने के कारण ये लोग बाहर नहीं निकल पाए थे और कार लगभर पौने घंटे तक जलती रही.