Punjab News: प्रेमी का नंबर प्रेमिका ने किया ब्लैक लिस्ट तो विदेश में रहने वाले प्रेमी ने की आत्महत्या, केस दर्ज
पंजाब के गुरदासपुर में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. जिसके बाद हताश होकर प्रेमी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने लड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
![Punjab News: प्रेमी का नंबर प्रेमिका ने किया ब्लैक लिस्ट तो विदेश में रहने वाले प्रेमी ने की आत्महत्या, केस दर्ज A Girlfriend blacklisted her lover number in Gurdaspur and lover Committed suicide in America Punjab News: प्रेमी का नंबर प्रेमिका ने किया ब्लैक लिस्ट तो विदेश में रहने वाले प्रेमी ने की आत्महत्या, केस दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/42d7ad9553f7090f4c14eb3bfa9e67d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब के गुरदासपुर में विदेश में बैठे एक प्रेमी का नंबर प्रेमिका ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. इसके बाद हताश प्रेमी ने विदेश में ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने इस मामले में लड़के के परिवालों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर लड़की सहित उसके घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मृतक कि प्रेमिका उसके भाई और मां के खिलाफ केस दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह निवासी रंधावा कालोनी ने थाना भैणी मिया खां में अपनी शिकायत में बताया कि उनका बेटा रेशम सिंह जब 12वीं कक्षा में पढ़ता था तो तभी से उसकी बातचीत मनदीप कौर से होने लग गईं थी. इसके बाद वह साल 2019 में आइलेट्स करके अमेरिका चला गया. जिसके बाद युवती और मां अमृतपाल कौर और भाई साबी निवासी बोपराए थाना भोगपुर जिला जालंधर देहाती ने मिलकर रेशम सिंह से मनदीप कौर की शादी करवाना की बात कही. इस दौरान उन्होंने शादी का झांसा देकर उससे पैसे मंगवाते रहे, लेकिन जब रेशम ने अपनी शादी के बारे में बात की तो मनदीप कौर ने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.
Haryana News: हरियाणा में बिजली संकट में सुधार, लेकिन उद्योग क्षेत्र अभी भी प्रभावित
परेशान होकर की आत्महत्या
मनदीप कौर ने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाला तो फिर वह काफी परेशान रहने लगा. फिर 1 मई 2022 को अमेरिका में रहने वाले रेशम के रिश्तेदारों का फोन उसके पिता पर आया. उन्होंने कहा कि रेशम सिंह ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं इस मामले को लेकर एसआई अवतार सिंह ने कहा कि मामले में आरोपी मनदीप कौर, मां अमृतपाल कौर व भाई साबी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)