Punjab: 35 साल पहले बिछड़े मां-बेटा जब मिले तो निकला आंसुओं का सैलाब, बाढ़ से बना मिलने का संयोग
Patiala News: बाढ़ ने जहां कई घरों से उनके अपनों को छीन लिया. वहीं पटियाला में एक ऐसा घर है जहां एक बेटे को 35 साल बाद उसकी मां मिल गई. दोनों जब मिले तो एक दूसरे से लिपटकर खूब रोए.
Punjab News: पंजाब में बाढ़ ने जमकर कहर बरपाया है. हजारों घरों को बर्बाद कर दिया तो कई परिवारों से उनके अपनों को भी छीन लिया. लेकिन पंजाब में एक घर ऐसा है जहां बाढ़ खुशियां लेकर आई. बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए स्वयंसेवक का काम कर रहे जगजीत सिंह के जीवन में फिर से खुशियां लौट आई. इस बाढ़ ने जगजीत सिंह को इसकी मां से मिलवा दिया. 35 साल बाद जब मां-बेटा मिले तो दोनों के गले मिलते ही आंस छलक पड़े.
बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए पहुंचे थे जगजीत
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जगजीत ने बताया कि वो जब 6 महीने के थे तो उनके पिता की मृत्यु हो गई ती. तब उनकी मां हरजीत ने दूसरी शादी कर ली और जगजीत के दादा-दादी उसे वापस अपने साथ ले गए उस समय उसकी उम्र 2 साल की करीब थी. जगजीत जैसे-जैसे बड़े हुए तो उनके दादा-दादी ने उन्हें बताया कि उसके माता-पिता की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. लेकिन कई सालों के बाद जगजीत की बुआ ने उसको उसकी मां से दोबारा मिलाने की सोची. फिर बाढ़ की वजह से ऐसा कुछ हुआ कि मां-बेटे को एक साथ ला दिया. कादियान के मुख्य गुरुद्वारे में भक्ति गायक जगजीत सिंह एक एनजीओं के जरिए लोगों की मदद करने के लिए पटियाला पहुंचे थे.
30 साल बाद पता चला कि मां जिंदा है
इस दौरान जगजीत की बुआ ने उसे बताया कि उसकी नानी का गांव बोहरपुर भी पटियाला के पास ही है. जिसके बाद जगजीत सिंह बोहरपुर पहुंचे और अपनी नानी प्रीतम कौर से मिले. इस दौरान जगजीत ने अपनी नानी प्रीतम कौर को बताया कि वो उनकी बेटी हरजीत का पहली शादी से हुआ वो बदकिस्मत बेटा है जो 30 से ज्यादा सालों से अपनी मां को देख तक नहीं पाया है. जगजीत ने बताया कि उसे पांच साल पहले ही पता चला है कि उसकी मां अभी जिंदा है. लेकिन उसके पास ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से वो अपनी मां तक नहीं पहुंच पाया. लेकिन अब वो जब अपनी मां हरजीत कौर से मिला तो उसने ये वीडियो फेसबुक पर रिकॉर्ड किया और लिखा कि वो अपनी मां को देखकर भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और उनसे लिपटकर खूब रोए.
यह भी पढ़ें: Ludhiana Gas Leak: लुधियाना में जिस जगह हुई थी 11 लोगों की मौत, आज वहां बेहोश हुई महिला, गैस लीक की खबर से दहशत