Haryana News: हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. जींद के सदर थाना क्षेत्र के सिवाहा गांव में मंगलवार की सुबह व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. कुत्तों ने शव को पूरी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया था. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई वजीर की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.


मौके से खून से सनी ईंटे भी बरामद
पुलिस ने बताया कि सिवाहा निवासी सत्यवान (45) का शव मंगलवार को गांव की चौपाल के पिछले हिस्से में मिला था. उसने बताया कि मौके से खून से सनी ईंटे भी मिली हैं. पुलिस के अनुसार घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, सदर थाना के प्रभारी संजय फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. जांच के दौरान सामने आया कि सत्यवान को गांव के ही मंजीत और तलौडा गांव निवासी शीलू के साथ शराब पीते देखा गया था एवं उनके बीच कथित तौर पर कहासुनी हुई थी. 


मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज
सदर थाना के प्रभारी संजय ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर दोनों संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.


शराब ठेका सेल्समैन की भी हुई थी हत्या
आपको बता दें कि इसी माह जींद जिले के किनाना गांव में भी हत्या का मामला सामने आया था. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला 32 वर्षीय राजेश किनाना गांव में शराब के ठेके पर नौकरी करता था. देर रात जब कुछ शराब लेने के लिए ठेके पर पहुंचे तो राजेश ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया था. जिसके बाद इन्हीं लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. 


यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab Weather Today: चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में जारी है बारिश, आज इन जिलों में बरसात के साथ चलेगी तेज हवाएं