Congress News: हरियाणा में 'भारत जोड़ो यात्रा' का एक चरण महिलाओं के नाम रहा, आज पंजाब में प्रवेश करेगी यात्रा
Bharat Jodo Yatra के दौरान राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे.
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत सोमवार को एक चरण में केवल महिलाएं शामिल हुईं.यात्रा ने रविवार को करनाल से कुरुक्षेत्र जिले में प्रवेश किया था.इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.सोमवार को सुबह खानपुर कोलियान से यात्रा आगे बढ़ी और शाम में अंबाला पहुंची. वहां रात्रि विश्राम के लिए पदयात्री रुके.
महिलाओं ने किया राहुल गांधी का स्वागत
अंबाला में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सोमवार का मार्च महिलाओं को समर्पित है. कुरुक्षेत्र के शाहाबाद के त्योदा गांव में 50 महिलाओं ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया.कांग्रेस की हरियाणा इकाई के बयान के मुताबिक गांधी ने कुछ किसानों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. जिनकी मौत केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई थी. बाद में ये कानून वापस ले लिए गए थे.
मारे गए किसानों के परिजनों से मिले राहुल गांधी
हरियाणा सहित देश भर के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने गांधी से अपनी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. इसमें सरकार से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग भी शामिल है.बयान के मुताबिक,किसान नेताओं ने केंद्र पर कृषि विरोधी कानून आंदोलन के दौरान किए गए अपने लिखित समझौते का सम्मान नहीं करने का भी आरोप लगाया.गांधी ने जब किसानों की समस्याएं सुनीं उस वक्त हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा,राज्य कांग्रेस प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल,प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे.
मंगलवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अंबाला कैंट के शाहपुर से शुरू हुई. यह यात्रा का विराम सुबह 10 बजे अंबाला के सैनी भवन पर होगा. इसके बाद यात्रा हरियाणा से निकलकर पंजाब में प्रवेश कर जाएगी. पदयात्री फतेहगढ़ साहिब के सरहिंद की नई अनाज मंडी में रात्रि विश्राम करेगी.
ये भी पढ़ें