Watch: जालंधर में एक पुलिसकर्मी ने शख्स को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: जानकारी के मुताबिक, युवक बुलेट पर हुड़दंग कर रहा था, जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने भागने की कोशिश की. एक कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाकर उसे पकड़ा और एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में एक पुलिसकर्मी द्वारा शख्स को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला शुक्रवार शाम का है जब जालंधर में सोडल रोड पर सिल्वर प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान बुलेट पर सवार एक युवक हुड़दंग कर रहा था. जब वह नहीं माना तो पुलिस ने उसे पकड़ा और ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मोटरसाइकिल पर हुड़दंग कर रहा था आरोपी
घटना दोआबा चौक की है. पुलिस ने चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी, तभी बुलेट पर सवार एक युवक हुड़दंग करते हुए वहां आया. वह अपनी मोटरसाइकिल पर सोडल चौक की तरफ जा रहा था. हुड़तंग करते हुए युवक को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. तभी पुलिस कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाकर उस युवक को काबू कर लिया. जब आगे की कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मी उसे अपने साथ ले जाने लगे तभी एक अन्य पुलिकर्मी वहां आया और उसने युवक के गाल पर जोर का थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पुलिसवाले पर क्या एक्शन हुए फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.
Jalandhar -Viral video पुलिस वाले ने युवक को जड़ा थप्पड़, कल शाम सोडल रोड पर सिल्वर प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान बुलेट से हुड़दंग मचाने वाले को पुलिस ने काबू करने के दौरान जड़ा थपड़। घटना दोआबा चौक से सोडल चौक की तरफ जाते हुए नाकाबंदी का....#jalandhar #police #huungama pic.twitter.com/c1k40gfNko
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) February 4, 2023
महिलाओं को थप्पड़ मारने को लेकर दरोगा निलंबित
इससे पहले यूपी के आगर में एक दरोगा द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता करने और उसे थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आगरा के सिकंदरा थाने में तैनात दरोगा दीपक चौहान बीती रात को सिकंदरा डिवीजन चौकी क्षेत्र में एक आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गए थे. पुलिस को देखकर वहां लोग एकत्रित हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. आरोप है कि तभी दरोगा ने महिलाओं से कथित तौर पर अभद्रता की और उनके साथ गाली-गलौज की. इसी दौरान दरोगा ने महिलाओं को थप्पड़ जड़ दिए. वहां मौजूद एक शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस से निष्कासन के बाद परनीत कौर का बयान, बोलीं- 'पार्टी को पूरा अधिकार है वो चाहे जो करें'