Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में एक पुलिसकर्मी द्वारा शख्स को थप्पड़ मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह मामला शुक्रवार शाम का है जब जालंधर में सोडल रोड पर सिल्वर प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान बुलेट पर सवार एक युवक हुड़दंग कर रहा था. जब वह नहीं माना तो पुलिस ने उसे पकड़ा और ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


मोटरसाइकिल पर हुड़दंग कर रहा था आरोपी


घटना दोआबा चौक की है. पुलिस ने चौक पर नाकाबंदी कर रखी थी, तभी बुलेट पर सवार एक युवक हुड़दंग करते हुए वहां आया. वह अपनी मोटरसाइकिल पर सोडल चौक की तरफ जा रहा था. हुड़तंग करते हुए युवक को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. तभी पुलिस कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाकर उस युवक को काबू कर लिया. जब आगे की कार्रवाई के लिए पुलिसकर्मी उसे अपने साथ ले जाने लगे तभी एक अन्य पुलिकर्मी वहां आया और उसने युवक के गाल पर जोर का थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद पुलिसवाले पर क्या एक्शन हुए फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है.


 






महिलाओं को थप्पड़ मारने को लेकर दरोगा निलंबित


इससे पहले यूपी के आगर में एक दरोगा द्वारा एक महिला के साथ अभद्रता करने और उसे थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक आगरा के सिकंदरा थाने में तैनात दरोगा दीपक चौहान बीती रात को सिकंदरा डिवीजन चौकी क्षेत्र में एक आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने गए थे. पुलिस को देखकर वहां लोग एकत्रित हो गए जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं.  आरोप है कि तभी दरोगा ने महिलाओं से कथित तौर पर अभद्रता की और उनके साथ गाली-गलौज की. इसी दौरान दरोगा ने महिलाओं को थप्पड़ जड़ दिए. वहां मौजूद एक शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


यह भी पढ़ें:


कांग्रेस से निष्कासन के बाद परनीत कौर का बयान, बोलीं- 'पार्टी को पूरा अधिकार है वो चाहे जो करें'