(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistani Drone: पठानकोट के बामियाल में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा
Pathankot: सोमवार देर रात सीमा पर बीओपी बमियाल बार्डर की एनटीपी एरिया में पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. इस पर तुरंत हरकत में आते हुए बीएसएफ जवानों ने फायर किए. उसके बाद ड्रोन को वापस जाना पड़ा.
India Pakistan Border: भारत पाकिस्तान की सीमा पर एक बार फिर ड्रोन की एक्टिविटी (Drone Activity) देखी गई. पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में बामियाल सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने एक ड्रोन को सीमा के पास मंडराते हुए देखा. ड्रोन को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने इस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद उसे पाकिस्तान (Pakistan) की ओर वापस भागना पड़ा.
पठानकोट में डीएसपी ने बताया कि बामियाल क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ बामियाल इलाके के पास बीती शाम एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया. अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने उस ड्रोन पर फायरिंग की, इसके बाद वो ड्रोन इलाके से पीछे हट गया.
Pathankot, Punjab | Police conducted a search op after a suspicious drone was spotted near India-Pak border near the Bamial area
— ANI (@ANI) November 15, 2022
A suspicious drone was seen on Pak side near Bamial area last evening. Alert BSF troops fired at the drone at which it retreated from the area: DSP pic.twitter.com/2XFV2GS1Dc
फिरोजपुर में मार गिराया ड्रोन
इससे पहले 9 नवंबर को फिरोजपुर में जगदीश चौकी के पास ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई थी. इसके बाद बीएसएफ ने ड्रोन के ऊपर फायरिंग की ओर कई उल्लू बॉम्ब भी चलाए गए. इस घटना से पूरे इलाके में सर्च अपरेशन भी चलाया गया. वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस को खेत में पड़ा हुआ एक बड़ा ड्रोन बरामद हुआ था.
पिछले महीने भी दिखा था ड्रोन
वहीं पिछले महीने अमृतसर के पास अजनाला में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को पकड़ा था. अजनाला में भारत-पाकिस्तान की सीमा लगती है. बीएसएफ के जवानों ने रामदास की बीओपी शाहपुर में देर रात भारत में ड्रोन घुसने की आवाज सुनी थी. ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे ये ड्रोन जमीन पर गिर गया. इस ड्रोन में नशे की खेप की आशंका व्यक्त की गई थी लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें: Punjab: पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया