Yamunanagar News: हरियाणा के यमुनानगर में तीन साल की एक बच्ची की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. वहीं एक महिला वेंटिलेटर पर है. उसका चंडीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्ची की मौत 9 अगस्त को हुई थी. पीजीआई चंडीगढ़ ने अब इस बात की पुष्टि की है कि बच्ची की मौत स्वाइन फ्लू से हुई थी. इसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है.
सिविल सर्जन का क्या कहना है
यमुनानगर के सिविल सर्जन डॉक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि जिस महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया है, उसकी उम्र 43 साल है. वह पहले से हार्ट की मरीज है. उसका इलाज चंडीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से जिस बच्ची की मौत हुई थी, उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया था. वह बच्ची काफी दिनों से बुखार, खांसी, जुकाम से परेशान थी. सिविल सर्जन के मुताबिक बच्ची और महिला के परिजनों में अभी कोई लक्षण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि दोनों स्वाइन फ्लू की चपेट में कैसे आईं.
कब फैलता है स्वाइन फ्लू
आमतौर पर स्वाइन फ्लू सर्दियों में फैलता है.लेकिन ये दोनों मामले गर्मियों में सामने आए हैं. इसने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है. पिछले दिनों राजस्थान में भी स्वाइन फ्लू के मरीज पाए गए थे. यह एक इंफ्लूएंजा वायरस है. यह एक मरीज से दूसरे मरीज में फैलता है. इसमें बुखार आता है और नाक बहती है, खांसी और गले में खराश रहती हैं और सांस लेने में परेशानी होती है. जोड़ों में और सिर में दर्द रहता है. कभी कभी थूक के साथ खून भी आता है. हाथ मिलाने और गले मिलने से बचकर आप इससे अपना बचाव कर सकते हैं. खांसते और छींकते समय मुंह-नाक पर रूमाल रखें. सफाई का विषेष ध्यान रखें.हाथों को साबुन से धोएं. अधिक से अधिक पानी पीएं. डॉक्टर की सलाह लें.
ये भी पढ़ें