Aam Aadmi Clinic: पंजाब में खुलेंगे 400 और आम आदमी क्लीनिक, CM भगवंत मान 27 जनवरी को अमृतसर में करेंगे उद्घाटन
पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पिछले साल 15 अगस्त को 100 आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया था. अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में कुल क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी.
CM Bhagwant Mann Will Inaugurate 400 Aam Aadmi Clinic: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान 27 जनवरी को प्रदेश के लोगों को 500 आम आदमी क्लीनिक की सौगात देंगे. इससे पहले उन्होंने पहले चरण में बने 100 आम आदमी क्लीनिक का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर उद्घाटन किया था. अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में कुल आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी. सोमवार को मोहाली (Mohali) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Balbir Singh) के साथ-साथ वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने मीडिया को बताया कि 27 जनवरी को अमृतसर (Amritsar) में उद्घाटन कार्यक्रम होगा.
उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के सिर्फ साल भर के भीतर ही पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो गई है.
एक-एक कर सभी वादे पूरा कर रहे सीएम मान: हरपाल सिंह चीमा
पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर प्रदेश में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. अब हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके सभी वादे को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं. सीएम भगवंत मान का सपना है कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है.
बलबीर सिंह बोले- दस लाख से ज्यादा लोगों ने क्लीनिक का लाभ
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आम आदमी क्लीनिक की सफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों ने आम आदमी क्लीनिक का लाभ उठाया है और इलाज के दौरान तीन लाख से ज्यादा लोगों की मुफ्त जांच की गई. इसके अलावा लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गईं.
'लोगों को चिकित्सा के टेंशन से मुक्त करना सरकार की प्राथमिकता'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आम लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के टेंशन से मुक्त किया जाए. जब आम लोगों के बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ्त में इलाज होंगे, मुफ्त दवाइयां मिलेंगी और मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगी तो उनके काफी पैसे बचेंगे. इन पैसे का इस्तेमाल वे अपने दैनिक जरूरतों में के कामों में करेंगे. इससे आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा और समाज सही मायने में तरक्की करेगा.
ये भी पढ़ें- Punjab: लुधियाना में इंजीनियर का हाई वोल्टेज ड्रामा, गाड़ी में सिगरेट पीने को लेकर पुलिस से की 2 घंटे तक बहस