आम आदमी क्लीनिक को ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट में मिला पहला स्थान, CM मान बोले- 'पंजाब के लिए गर्व का क्षण'
Punjab Aam Aadmi Mohalla Clinics: पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही आम आदमी क्लीनिक को केन्या में ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट में पहला स्थान मिला है. 85 देशों के प्रतिनिधियों ने इसकी सराहना की है.
Punjab News: पंजाब में भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने सरकार बनने के बाद 600 से ज्यादा आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinics) खोले गए हैं. आम आदमी क्लिनिक को लेकर बीच-बीच में मान सरकार की तरफ से कई दावे भी किए जाते हैं. इस बीच आम आदमी क्लीनिक को विश्व स्वास्थ्य समिट में पहला स्थान मिला है. आम आदमी क्लीनिक को केन्या की राजधानी नैरोबी में ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट में पहला स्थान मिला है. 85 देशों के प्रतिनिधियों ने पंजाब के स्वास्थ्य मॉडल की सराहना की है.
इसकी जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट किया. सीएम मान ने पोस्ट में लिखा, "पंजाब के लिए गर्व का क्षण. हमारे आम आदमी क्लीनिकों को केन्या की राजधानी नैरोबी में ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट में पहला स्थान मिला है. साथ ही 85 देशों के प्रतिनिधियों ने पंजाब के स्वास्थ्य मॉडल की सराहना की है. इस उपलब्धि के लिए पंजाब का स्वास्थ्य विभाग बधाई का पात्र है. आज हमें और ताकत मिली है, हम पंजाब को स्वस्थ बनाने के लिए और मजबूती से काम करेंगे. हमारा सपना, सेहतमंद पंजाब."
आम आदमी क्लीनिक में मुफ्त में होता है इलाज
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तर्ज पर 664 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं. आम आदमी क्लीनिकों में मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है. वहीं मरीजों के लिए 80 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं. इसके अलावा 38 तरह के टेस्ट भी किए जाते हैं. मरीजों की सेवा के लिए सभी आम आदमी क्लीनिक्स में एक मेडिकल अफसर, फार्मासिस्ट, क्लीनिक असिस्टेंट और हैल्पर मौजूद रहते हैं. इसमें शुरुआती एक साल में जहां लगभग 30.25 करोड़ रुपये की कीमत की दवाइयां मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई गईं, तो वहीं 20 लाख से अधिक मुफ्त टेस्ट भी किए गए.