हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल, AAP के सुरेंद्र खटकड़ समेत कई नेता JJP में शामिल
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जेजेपी का दामन थाम लिया है. दुष्यंत चौटाला ने उनका स्वागत किया है.
Haryana Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी हचलच बढ़ गई है. अब उचाना से आम आदमी पार्टी के जोन प्रभारी भाई सुरेंद्र खटकड़ समेत उनके कई समर्थक दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) में शामिल हो गए हैं. उनका स्वागत दुष्यंत चौटाला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है.
दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'उचाना से आम आदमी पार्टी के जोन प्रभारी भाई सुरेंद्र खटकड़ अपने समर्थकों सहित जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. मैं सभी मेहनती साथियों का पार्टी में स्वागत करता हूं. उचाना के मोहनगढ़ छापड़ा निवासी सुरेंद्र खटकड़ जी ने 2009 में उचाना से चुनाव भी लड़ा था.'
उचाना से आम आदमी पार्टी के जोन प्रभारी भाई सुरेंद्र खटकड़ ने अपने समर्थकों सहित जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, मैं सभी मेहनती साथियों का पार्टी में स्वागत करता हूँ। उचाना के मोहनगढ़ छापड़ा निवासी सुरेंद्र खटकड़ जी ने 2009 में उचाना से चुनाव भी लड़ा था। pic.twitter.com/ykAdqHioa1
— Dushyant Chautala (@Dchautala) April 10, 2024
हरियाणा में आप-कांग्रेस का गठबंधन
इंडिया ब्लॉक के तहत हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 9 पर कांग्रेस तो एक पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने वाली है. आप ने कुरुक्षेत्र सीट से सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. जानकारी के लिए बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी 10 सीटों पर कब्जा किया था.
कुरुक्षेत्र से बीजेपी के नायब सिंह सैनी मौजूदा सांसद हैं. हालांकि, हरियाणा में सियासी भूचाल के बाद मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद संभाला. अब उनकी जगह कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी ने नवीन जिंदल को टिकट दिया है.
एक फेज में होंगे हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होनी है. 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ, जिसमें जानकारी दी गई कि हरियाणा में छठे चरण यानी 25 मई को एक ही फेज में मतदान किया जाना है. वहीं, 4 जून 2024 को परिणाम की घोषणा होगी और सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: टिकट काटकर संजय टंडन को BJP ने बनाया उम्मीदवार, अब आई किरण खेर की पहली प्रतिक्रिया