Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. इस साल के अंत में होने वाले इस चुनाव के लिए पार्टियां अभी तैयारियों में जुट चुकी हैं. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल से दो दिन के हरियाणा दौरे पर रहेंगी.


दरअसल, सुनीता केजरीवाल 27 और 28 जुलाई को हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी. अरविंद केजरीवाल की पत्नी अंबाला, रोहतक और भिवानी में आम आदमी पार्टी के लिए कैंपेन करेंगी.


बता दें कि आम आदमी पार्टी शुक्रवार यानि आज से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए रैलियों की शुरुआत कर रही है. पार्टी अगले 15 दिन में 45 रैलियां करेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और संजय सिंह आम आदमी पार्टी की तरफ से रैलियां करेंगे. आज भगवंत मान की बरवाला और डबवाली में रैलियां हैं.


इससे पहले सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से पांच गारंटी लॉन्च की. इनमें हरियाणा की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली, फ्री इलाज, फ्री शिक्षा, सभी माताओं और बहनों को हर महीने एक हजार रुपये, हर युवा को रोजगार देना शामिल है. पांच गारंटी लॉन्च करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह हमने दिल्ली और पंजाब में काम किया उसी तरह हम हरियाणा में भी तेजी से विकास करेंगे.


बता दें कि इस साल अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. वहीं जहां लोकसभा चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन था, वहीं विधानसभा चुनाव में दोनों सियासी दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे.


उधर, कांग्रेस ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा समेत कुमारी शैलजा एक्टिव नजर आ रहे हैं. वहीं सभी राजनीतिक दलों की तरफ से हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें


Punjab News: हरभजन सिंह ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, बजट पर केंद्र सरकार को घेरा, जानिये क्या कहा?