Punjab Election: क्या पंजाब में पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं हैं बैलेट पेपर्ट? आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल
Punjab Election: आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पंजाब में पर्याप्त संख्या में बैलेट पेपर्स उपलब्ध नहीं है. पंजाब में 9 मार्च तक बैलेट पेपर्स के जरिए मतदान होना है.
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में तीन दिन का वक्त बाकी है. लेकिन अभी तक चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी अपना वोट नहीं डाल पाए है. आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आरोप लगाया है चुनाव आयोग पर्याप्त संख्या में बैलेट पेपर उपलब्ध नहीं करवा रहा है. बैलेट पेपर के जरिए मतदान करने की आखिरी तारीख 9 मार्च है.
पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हो गया था. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं. आप के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''चुनाव आयोग सही नहीं कर रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे चुनाव आयोग सत्ताधारियों दलों के इशारे पर काम कर रहा है.''
हरपाल सिंह चीमा ने सरकारी अधिकारियों के राज्य सरकार के खिलाफ वोट करने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ''सत्ता में रहने वाले दलों को डर सता रहा है. डर इस बात का है कि सरकारी कर्मचारी उनके खिलाफ वोट करेंगे. पिछले कई सालों से लगभग हर विभाग के कर्मचारी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए सत्ता में बैठे दलों का डर बढ़ गया है.''
अमन अरोड़ा ने भी उठाया यह मुद्दा
आप नेता अमन अरोड़ा ने भी बैलेट पेपर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगाया है. आप नेता ने कहा, ''सरकारी कर्मचारी चुनाव करवाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं. लेकिन यह बेहद दुखद है कि उनके वोट डालने के लिए ही बैलेट पेपर उपलब्ध नहीं हैं. वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है और चुनाव आयोग को इस अधिकार की रक्षा करनी चाहिए.''
चुनाव आयोग की ओर से हालांकि इस बारे में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है. आम आदमी पार्टी के अलावा किसी और राजनीतिक दल की ओर से इस तरह का मुद्दा उठाया भी नहीं गया है. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाकर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा है.
Bikram Singh Majithia को लेकर पटियाला जेल ने बरती सख्ती, मुलाकात करने वालों पर लगाई गई रोक