Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य में एक नया गठबंधन देखने को मिल सकता है. संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन का विकल्प खुला रखा है. संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलवीर राजेवाल (Balbir Singh Rajewal) ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत जारी है.


बलवीर राजेवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बात को नकारा नहीं जा सकता है. किसान नेता से राजनेता बने बलवीर राजेवाल ने कहा, ''गठबंधन को लेकर आम आदमी पार्टी के साथ हमारी बात जारी है. हम यह बात नकार नहीं सकते हैं कि विधानसभा चुनाव में हमारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा.''


इससे पहले बलवीर राजेवाल ने रविवार को दिल्ली जाकर आम आदमी पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी की. आम आदमी पार्टी ने हालांकि संयुक्त समाज मोर्चा के साथ गठबंधन को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है. सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीदवार की एक और लिस्ट जारी की गई है. आम आदमी पार्टी अभी तक 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है.


क्या आम आदमी पार्टी वापस लेगी अपने उम्मीदवार?


ऐसा दावा किया जा रहा है संयुक्त समाज मोर्चा को आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होने की स्थिति में 20 से 35 सीटें मिल सकती हैं. संयुक्त समाज मोर्चा के नेता यह बात दोहराते रहे हैं कि गठबंधन होने के बाद आम आदमी पार्टी अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम वापस लेने को तैयार हैं.


आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा में फूट पड़ती हुई भी दिखाई दे रही है. संयुक्त समाज मोर्चा ने गठन के वक्त पंजाब की सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था. मोर्चे में शामिल कुछ नेता चाहते हैं कि अपनी बात पर कायम रहा जाए और सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ा जाए.


Punjab News: पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, सिनेमाहाल और रेस्टोरेंट पर भी बढ़ी पाबंदियां