Punjab Election: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नौवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने पांच और उम्मीदवारों की घोषणा की है. पंजाब की 117 में से 109 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है. 


जिन पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें दिनेश ढल, जगतार सिंह, हरदीप सिंह, डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा और अमित रत्न शामिल हैं. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक पंजाब के जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से दिनेश ढल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. 


वहीं बठिंडा ग्रामीण विधानसभा से अमित रतन आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में होंगे. पंजाब के मोगा से डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार है. साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह और समराला से जगतार सिंह को टिकट दिया गया है.


अकेले चुनाव लड़ रही है आम आदमी पार्टी


आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में अकेले ही किस्मत आजमाने जा रही है. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आम आदमी पार्टी का संयुक्त समाज मोर्चा के साथ गठबंधन हो सकता है. लेकिन रविवार को इस बात की संभावना पूरी तरह से खत्म हो गई है. 


2017 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा हासिल करने में कामयाब रही थी. आम आदमी पार्टी को 20 सीटों पर जीत मिली थी. पिछले चुनाव की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी ने अब तक अपने सीएम पद के उम्मीदवार का एलान नहीं किया है.


Punjab Election: संयुक्त समाज मोर्चा और आम आदमी पार्टी में नहीं होगा गठबंधन, बलबीर राजेवाल ने किया इंकार