Haryana Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. चंडीगढ़ में आज AAP ने अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च किया. इस दौरान हरियाणा AAP के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. सीएम मान ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.


सीएम मान ने कहा पंजाब और दिल्ली में हमारी सरकार है हरियाणा आधा दिल्ली तो आधा पंजाब से टच करता है. बड़ी बात ये भी है कि अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा के रहने वाले हैं. 


‘10 साल में डबल इंजन ने सरकार ने हरियाणा को क्या दिया’
वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सभी पार्टियों का शासन हरियाणा के लोगों ने देखा. अब 10 साल से डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा को क्या दिया ये महत्वपूर्ण सवाल है. हरियाणा फिरौती का उद्योग बन गया है. हरियाणा की सड़कों पर हमने लाठियां चलते हुए देखी है. हरियाणा के किसानों को आंदोलन के दौरान किस तरह कुचला गया ये हम सबने देखा. हरियाणा में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है किसी भी गांव में चले जाइये 2-4 शहीदों का परिवार मिल जाएगा और आप (बीजेपी) अग्निवीर जैसी योजना लेकर आ रहे हैं. आपने भारत की सेना को ठेके पर कर दिया. 


‘AAP हरियाणा में ऐसा चुनाव लड़ेगी दुनिया देखेगी’
AAP के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में ऐसा चुनाव लड़ेगी कि दुनिया देखेगी. आज से पहले ऐसा द्वन्द ना हुआ होगा, ना ही होगा. AAP सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेगी. लगभग साढ़े छह हजार गांवों में बदलाव जनसंवाद हो चुका है. इस जनसंवाद में एक ही चीज निकलकर आ रही है वो है बदलाव. जनता इस बार बदलाव चाहती है. हरियाणा के लोग अपने बेटे, अपने लाल केजरीवाल की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. ये चुनाव अद्भूत और अभूतपूर्व होने वाला है. 20 जुलाई को केजरीवाल की गांरटी लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही AAP ही अपने विधानसभा अध्यक्षों की नियुक्ति करेगी और पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में AAP ने लॉन्च किया चुनावी कैंपेन, '...अब लाएंगे केजरीवाल'