Punjab News: आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को धुरी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीद जताई है कि भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा (Raghav Chadha) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की सरकारों ने सिर्फ पंजाब को लूटने का कामकिया है. 


चड्ढा ने दावा किया कि चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों से पता चलता है कि आप पंजाब में अगली सरकार बनाने जा रही है. चड्ढा ने कहा, ''पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने पिछले 50 सालों में राज्य को लूटा है. लोग अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल को मौका देना चाहते हैं.''


राघव चड्डा ने बीजेपी गठबंधन को सरकार बनाने की रेस से बाहर बताया. चड्ढा ने कहा, ''शिरोमणि अकाली दल ने सीएम उम्मीदवार नहीं किया. कांग्रेस अंदरूनी कलह के कारण इसकी घोषणा नहीं कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह दौड़ में नहीं हैं. संयुक्त समाज मोर्चा ने भी आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की है.''


धुरी में कांग्रेस से हो सकती है टक्कर


आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. मान को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 18 जनवरी को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था.


हास्य कलाकार से नेता बने मान (48) संगरूर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. धुरी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में कांग्रेस विधायक दलवीर सिंह गोल्डी कर रहे हैं. धुरी सीट, संगरूर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.


पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.


Punjab Election 2022: बीएसपी ने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट