Punjab News: पंजाब के नए मंत्रियों को अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "पंजाब की जनता को आप सभी से बहुत उम्मीदें हैं. पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करिए."
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नई सरकार में शामिल कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ ले ली है. भागवंत मान के मंत्रिमंडल में पार्टी केवल दस मंत्रियों को शामिल कर रही है. पंजाब के नए मंत्रिमंडल गठन होने के बाद 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि "पंजाब के सभी नए मंत्रियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. पंजाब की जनता को आप सभी से बहुत उम्मीदें हैं. पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करिए, ईश्वर आपके साथ हैं."
मुख्यमंत्री भागवंत मान पहले ही ले चुके हैं शपथ
बता दें कि भागवंत मान पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर 16 मार्च को शपथ ले चुके हैं. लेकिन मान सरकार के मंत्रिमंडल का गठन शनिवार को किया गया. मंत्रिमंडल में पार्टी केवल दस मंत्रियों को ही शामिल कर रही है. जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें, हरपाल चीमा (दिरबा), डॉ बलजीत कौर (मलौत), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), डॉ विजय सिंगला (मनसा), लाल चंद कटारुचक (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला) ), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), लालजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर (होशियारपुर) और हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहिब) शामिल हैं.
विभागों की अभी घोषणा बाकी
मंत्रिमंडल में चुने गए विधायकों में से केवल दो - चीमा और मीत हेयर - दूसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं, जबकि शेष आठ विधायक पहली बार चुने गए हैं. मनोनीत मंत्रियों में से पांच मालवा से, चार माझा से और एक दोआबा से है. साथ ही मनोनीत मंत्रियों में से दो डॉक्टर हैं. मंत्रियों को दिए जाने वाले विभागों की अभी घोषणा नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें:
Punjab: पंजाब विधानसभा के स्पीकर चुने गए कुलतार सिंह संधवां, ट्वीट कर कही यह बात