Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ एक दिन बचा है. लेकिन आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपने विरोधियों पर निशाना साधना बंद नहीं किया. आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने आरोप लगाया है कि पंजाब में आप को सत्ता में आने से रोकने के लिए विरोधी दल हाथ मिला रहे हैं.
हरपाल सिंह चीमा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई मुलाकात पर सवाल खड़े किए हैं. चीमा ने इन दोनों नेताओं की अमित शाह के साथ मुलाकात को पंजाब के साथ धोखा करार दिया है. चीमा का आरोप है कि इन मुलाकातों का एकमात्र एजेंडा आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से रोकना है.
हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ''एग्जिट पोल के नतीजों से साफ है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. पारंपरिक राजनीतिक दलों के नेता आपस में मुलाकात कर रहे हैं. इन मुलाकातों का एकमात्र मकसद आप को सत्ता में आने से रोकने के लिए साजिश रचना है.''
अमरिंदर सिंह और चरणजीत चन्नी को लेकर सवाल
सोमवार को पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से उनके आवास में जाकर मुलाकात की थी. सोमवार शाम को ही सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अमित शाह से मिलने पहुंचे थे. चन्नी की ओर से हालांकि बीबीएमबी के मुद्दे पर अमित शाह से मुलाकात करने का दावा किया गया था.
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब होगी. आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा था.
Captain Amarinder Singh का दिखा अलग अंदाज, गाना गाकर विरोधियों पर कसा तंज