Punjab News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पहले ही पंजाब में गठबंधन ‘कर लिया’ है और वे इसकी घोषणा करने के लिए उचित समय का इंतजार कर रहे हैं. पंजाब में आप के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग (Malvinder Singh Kang) ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा (Bathinda) की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने गठबंधन करने के प्रयास शुरू किए.


कंग ने यह भी दावा कि दोनों दलों के नेताओं ने गठबंधन की शर्तों पर चर्चा करने के लिए 15 दिन पहले दिल्ली में मुलाकात की थी. एसएडी ने इन दावों का खंडन किया. पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने ‘आप और कांग्रेस के अनैतिक और अपवित्र गठबंधन से ध्यान भटकाने’ के लिए भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी की आलोचना की.


बीजेपी नहीं चाहती बादल लड़ें चुनाव- कंग
कांग्रेस और ‘आप’ दोनों विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा हैं. कंग ने शनिवार को एक बयान में दावा किया, ‘‘गठबंधन की शर्तें पहले ही तय हो गई है. बीजेपी नहीं चाहती कि एसएडी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और उनके रिश्तेदार बिक्रम सिंह मजीठिया लोकसभा चुनाव लड़ें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी में लोग जानते हैं कि पंजाब की जनता इन दोनो नेताओं को पसंद नहीं करती है.’’


पर्दे के पीछे दोनों एक ही हैं- कंग
कंग ने यह भी दावा किया कि बीजेपी और एसएडी ‘‘पर्दे के पीछे एक है और कभी अलग नहीं हुए.’’ एसएडी ने 2020 में अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी से गठबंधन तोड़ लिया था. कंग ने दावा किया कि एसएडी ने किसान आंदोलन के दौरान लोगों को ‘‘गुमराह’’ करने के लिए बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का केवल ‘‘नाटक’’ किया था. उन्होंने कहा, ‘‘एसएडी और बीजेपी एक टीम का हिस्सा हैं लेकिन जनता के सामने इसकी घोषणा नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे पंजाब के लोगों के गुस्से से डरे हुए हैं.’’  कंग के दावों पर एसएडी नेता चीमा ने ‘आप’ से भ्रामक सूचना फैलाने का अभियान बंद करने को कहा.


ये भी पढ़ें-  Chandigarh: नशा तस्करों के खिलाफ हाईकोर्ट सख्त, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल को दिया ये निर्देश