Chandigarh News: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की निंदा की और उन पर "दशकों से अपने राजनीतिक करियर के लिए पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचाने" का आरोप लगाया. 'आप' की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग (Malvinder Singh Kang) ने कहा, "यह कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के लिए एक शर्मनाक स्थिति है क्योंकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता औपचारिक रूप से उनके पार्टी में शामिल होने के वक्त उनके साथ मौजूद नहीं थे."


सोमवार को बीजेपी में शामिल हुए थे कैप्टन
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC)  के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. इसी के साथ उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी बीजेपी (BJP) में विलय हो गया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रीजीजू,बीजेपी की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिंह ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्र में सत्तारूढ़ दल का दामन थामा. कांग ने कहा, "इसने कैप्टन का असली चेहरा उजागर कर दिया है कि वह हमेशा सत्ता की राजनीति के लिए पंजाब के हितों के खिलाफ काम करते रहे हैं."






 


Sarkari Naukri Alert: पंजाब में निकले असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज, भरे जाएंगे 1600 से अधिक पद


पिछले साल छोड़ी थी कांग्रेस
बता दें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करीब नौ सालों तक पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है. पिछले साल उन्होंने कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी पीएलसी (PLC) बनाई थी. पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन ने बीजेपी (BJP) के साथ गठजोड़ करके चुनाव लड़ा. हालांकि, चुनावों में गठबंधन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. खुद अमरिंदर सिंह अपनी सीट भी नहीं बचा पाए.


Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की तैयारी में पंजाब सरकार, CM मान ने दी जानकारी