Haryana News: हरियाणा में विस्तार पर करेंगे पर हैं आम आदमी पार्टी की नज़रें, अकेले दल पर ये चुनाव लड़ने का किया एलान
Haryana News: हरियाणा में अगले महीने नगर निगम चुनाव होने की संभावना है. इन चुनाव के जरिए आम आदमी पार्टी की नज़रें विस्तार करने पर हैं.
Haryana News: आम आदमी पार्टी को पंजाब विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अब पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में विस्तार की योजना बना ली है. आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के सभी नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हरियाणा में एक अप्रैल के बाद कभी भी नगर निगम चुनाव हो सकते हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ''हरियाणा में 41 नगर निगम चुनाव अगले महीने होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी इन सभी चुनाव में किस्मत आजमाएगी. आम आदमी पार्टी सिर्फ अपने सिंबल पर ही चुनाव लड़ेगी.''
आम आदमी पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. आम आदमी पार्टी ने अभी तक 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि बाकी बची हुई नियुक्तियों का काम भी जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा.
पंजाब चुनाव को भुनाना चाहती है आप
आम आदमी पार्टी की नज़रें 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सगंठन को हरियाणा में मजबूत करने पर हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी अकेले दम पर हरियाणा का विधानसभा चुनाव लड़ते हुए भी नज़र आ सकती है.
आम आदमी पार्टी का मानना है कि अगर पंजाब के नतीजे उसके हक में जाते हैं तो फिर उसे हरियाणा में विस्तार करने में मदद मिलेगी. पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी सत्ताधारी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आई है. आम आदमी पार्टी को पंजाब में सरकार बनाने की उम्मीद है.