Punjab की जीत के बाद चुनाव वाले राज्यों पर आम आदमी पार्टी की नज़रें, बनाया गया है बेहद ही खास प्लान
Punjab News: आम आदमी पार्टी की नज़रें उन राज्यों पर हैं जहां अगले दो साल में चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी इसको लेकर खास प्लान बना रही है.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी की नज़रें दूसरे राज्यों में विस्तार करने पर हैं. इसी के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी ने नौ राज्यों के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की. इन राज्यों में वो भी शामिल हैं, जहां इस साल और 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पार्टी ने एक बयान में नौ राज्यों के लिए नियुक्त नए पदाधिकारियों के नाम जारी करते हुए कहा, ''आने वाले दिनों में पार्टी अन्य राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों के नामों की जल्द घोषणा करेगी. आप जिन राज्यों को अब हासिल करना चाहती है उनमें अपना अभियान चलाने और उन राज्यों में पार्टी के आधार का विस्तार करने के लिए उसने अपने अनुभवी नेताओं पर भरोसा किया है. पूर्व में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है.''
आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक को राज्यसभा भेजने के साथ गुजरात की जिम्मेदारी दी है. पार्टी का कहना है कि पंजाब में आप की जीत में पाठक की अहम भूमिका है, ऐसे में पार्टी भाजपा शासित गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए उन पर भरोसा कर रही है. गुजरात में वह दिल्ली से आप के विधायक गुलाब सिंह की जगह लेंगे. गुजरात में पार्टी के राजनीतिक मामलों के प्रभारी रहे सिंह अब राज्य में चुनाव प्रभारी के रूप में काम करेंगे.
चुनाव वाले राज्यों पर हैं नज़रें
हिमाचल प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं और इस पर आम आदमी पार्टी की नज़र है. आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राज्य के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जैन ने हाल ही में घोषणा की थी कि पार्टी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीट पर चुनाव लड़ेगी.
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे और दिल्ली के द्वारका से आप विधायक विनय मिश्रा को पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी बनाया है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं.