Punjab विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी में उत्साह, इस राज्य में लगाया गया है दांव
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है. इस जीत से उत्साहित पार्टी नेताओं ने अब दूसरे राज्यों में विस्तार की योजना बना ली है.
पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद से ही आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi की नज़र अब उन राज्यों पर हैं जहां अगले दो साल में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी ने इसी कड़ी में राजस्थान में भी संगठन का पुनर्गठन करने की घोषणा की है. इसके तहत उसने मौजूदा राज्य कार्यकारिणी सहित सभी इकाइयों को भंग कर दिया है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने द्वारका से विधायक विनय मिश्रा को राजस्थान में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया. विनय मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश और अग्रिम संगठनों की कार्यकारिणियों को भंग करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जल्द ही संगठन का नया रूप नजर आएगा.
मिश्रा के मुताबिक, राजस्थान में आप का हर कार्यकर्ता इस सोच के साथ काम करेगा कि राज्य में कल ही चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा, ''तीन महीने का विशेष सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है. सदस्यता अभियान के साथ-साथ पार्टी के लिए बेहतर कार्य करने वालों में से ही जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी बनाए जाएंगे.''
संजय सिंह ने किया यह दावा
मिश्रा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के बीच ले जाएगी और सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''पहले जब हम दिल्ली के चुनाव मैदान में उतरे तो बहुत लोगों ने हमें गालियां दीं. पर हमने जीत हासिल की और सरकार बनाई. हमने जनता से किए वादों को लेकर कोई समझौता नहीं किया.''
संजय सिंह का मानना है कि राजस्थान की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों से ही परेशान है और आम आदमी पार्टी को नए विकल्प के रूप में देख रही है. संजय सिंह को राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का भरोसा है.