Haryana News: आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद अब पड़ोसी राज्य हरियाणा पर नजरें टिकाए हुए है. 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी बड़े जोर-शोर से उतरने वाली है. इसकी शुरूआत आज से होने वाली है. हरियाणा के जींद से आज पैदल तिरंगा यात्रा के जरिए आप की चुनावी यात्रा का शंखनाद होने वाला है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचने वाले है. आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
दोपहर 3 बजे तिरंगा यात्रा से होगी शुरुआत
आज जींद शहर में आम आदमी पार्टी 3 बजे रोड शो निकालने वाली है. यह यात्रा शहर के कुंदन सिनेमा होकर एसडी स्कूल तक जाने वाली है. रोड शो एक किलोमीटर के एरिया को कवर करने वाला है. इस दौरान आप कार्यकत्ताओं की भारी भीड़ सड़कों पर नजर आने वाली है.
जींद से आप की चुनाव यात्रा की शुरुआत
आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी कार्यकताओं में आगामी चुनावों को लेकर जोश भरने वाले है. इस रोड शो के लिए हरियाणा के आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता, प्रचार कमेटी प्रमुख अशोक तंवर, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा लंबे समय से तैयारियों में जुटे हुए थे. आप जिला प्रधान वजीर ढांडा का दावा है कि इस रोड शो में 20 हजार से ज्यादा लोग 3 से 5 बजे के बीच जींद शहर की सड़कों पर दिखाई देंगे. जहां से रोड शो की शुरूआत होगी वहां 4 स्वागत द्वार लगाए गए है. आपको बता दें कि हरियाणा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का गृह राज्य भी है.
निकाय और पंचायत चुनाव भी लड़ चुकी है आप
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में 2022 में हुए निकाय चुनाव भी लड़ चुकी है. इसमें आप को 10.96% वोट हासिल हुए थे तो वहीं पंचायत चुनाव में आप 13% से ज्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही थी.