CM केजरीवाल के इस्तीफे पर AAP सांसद गुरमीत सिंह हेयर की प्रतिक्रिया, ‘कोई ईमानदार व्यक्ति ही...’
Arvind Kejriwal Resignation: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है जिसको लेकर AAP सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर का बड़ा बयान सामने आया है.
Arvind Kejriwal Resignation: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की घोषणा की है. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आ रही है. विपक्षी दल जहां उन्हें घेर रहे हैं, वहीं AAP नेता केजरीवाल के फैसले की तारीफ कर रहे हैं. इसी कड़ी पंजाब से लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि जनता का फैसला आने तक मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का फ़ैसला कोई ईमानदार व्यक्ति ही ले सकता है.
‘जेल से बाहर आने के बाद कोई सीएम का पद छोड़ता’
AAP सांसद ने आगे कहा जब कोई नेता जेल जाता है तो बाहर आने पर सोचता है कि अब मैं कुर्सी पर बैठूंगा, अब मैं सीएम बनूंगा. लेकिन जेल से बाहर आने के बाद कोई सीएम का पद छोड़ सकता है तो वो सिर्फ़ अरविंद केजरीवाल ही छोड़ सकते हैं. दिल्ली की जनता फिर एक बार भारी बहुमत देकर उन्हें मुख्यमंत्री बनाएगी. क्योंकि वे देश की राजनीति में बदलाव के लिए आए हैं. ईमानदारी से काम कर रहे हैं मुझे आज और गर्व हो रहा है कि मैं उस लीडर के साथ काम कर रहा हूं. बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की छवि खराब करने की कोशिश की है.
‘दिल्ली के लोगों का काम नहीं रूकेगा’
अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली की गली-गली में जाएंगे और अपील करेंगे कि दिल्ली के लोगों को अगर लगता है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ईमानदार है तो दिल्ली के लोग साथ देंगे. मुझे पूरा यकीन है कि 2015 और 2020 में जितने ज्यादा बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी 2025 में उससे भी ज्यादा बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि विधायक दल की मीटिंग में जो फैसला उसके अनुसार मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, लेकिन दिल्ली के लोगों का काम नहीं रूकेगा.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Blast: चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक का दूसरा आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार, पंजाब को दहलाने की थी योजना