Haryana News: हरियाणा में बढ़ता जा रहा है आम आदमी पार्टी का कारवां, पूर्व विधायक ने थामा हाथ
Haryana News: इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक बंताराम राम ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
Haryana News: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी का कारवां बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को हरियाणा में इसी कड़ी में एक और बड़ी कामयाबी मिली है. हरियाणा के पूर्व विधायक एवं दलित नेता बंताराम वाल्मिकी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
इंडियन नेशनल लोकदल और कांग्रेस में भी रहे बंताराम दो दशक पहले हरियाणा की रादौर विधानसभा सीट से लगातार दो बार विधायक रहे थे. वह अखिल भारतीय वाल्मिकी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. आम आदमी पार्टी ने बंताराम के शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान आप के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ने बंताराम का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में वाल्मिकी के अनुभव और समाज में उनकी छवि से आप को हरियाणा में और मजबूती मिलेगी.
कांग्रेस के दिग्गज नेता भी हो रहे हैं शामिल
इससे पहले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. अशोक तंवर के पार्टी के जुड़ने के बाद कांग्रेस के कई दिग्गज नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. अशोक तंवर दावा कर रहे हैं कि जल्द ही और नेता भी आप के साथ जुड़ सकते हैं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की नज़रें 2024 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव पर हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल खुद भी हरियाणा के भिवानी जिले से संबंध रखते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में कामयाबी मिलने की उम्मीद है.
Haryana News: क्या सूखे चारे की आवाजाही पर लगा हुआ है प्रतिबंध? कृषि मंत्री ने तोड़ी चुप्पी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)