Haryana News: हरियाणा में आम आदमी पार्टी प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार को घेरने का प्लान तैयार किया है. शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में हरियाणा AAP बदलाव यात्रा निकालने वाली है. 15 दिसंबर से इस यात्रा की शुरूआत होगी और ये यात्रा 24 दिसंबर तक चलने वाली है. हरियाणा AAP के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यात्रा की जानकारी दी है.


90 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी यात्रा
डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी "इब हरियाणा के लाल नै एक मौका केजरीवाल नै" के नाम से प्रदेश की 90 विधानसभाओं में बदलाव यात्रा निकालने वाली है. इस यात्रा का मकसद पूरे प्रदेश में बदलाव का संदेश देना है. हरियाणा AAP अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा हरियाणा के चार जिलों से शुरू होगी फरीदाबाद से इस यात्रा का नेतृत्व वो खुद करेंगे इसका समापन जींद में होगा. इसके अलावा AAP प्रदेश प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर सिरसा से यात्रा का नेतृत्व करेंगे. कालका से शुरू होने वाली यात्रा का नेतृत्व चौ. निर्मल सिंह करेंगे.


वहीं पार्टी नेता अनुराग ढांडा महेंद्रगढ़ से यात्रा का नेतृत्व करेंगे. ये यात्रा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. सिरसा से शुरू हुई यात्रा का समापन भिवानी में, और कालकार से शुरू हुई यात्रा का समापन पानीपत में तो महेंद्रगढ़ से शुरू हुई यात्रा का समापन कैथल में होगा. सुशील गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा में प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता भी शामिल होंगे. सुबह से यात्रा की शुरूआत होगी और रात को गांवों में यात्रा का ठहराव होगा.


AAP ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को घेरा
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रदेश के 30 हजार शिक्षकों के पद ली है. 1585 स्कूलों में तो शौचालय तक नहीं है. इसके अलावा 131 स्कूलों में पीने का पानी नहीं है. 236 स्कूलों में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसी तरह की बदहाली स्वास्थ के क्षेत्र में है. सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई है. प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है.   


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: हिमाचल सरकार की इस योजना को लेकर कांग्रेस के निशाने पर CM मान, OPS पर राजा वडिंग ने उठाए सवाल