Punjab News: लोकसभा चुनावों में अभी कुछ महीने बाकी है. उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों चुनावी तैयारियों में लगी हुई है. इसी कड़ी में पंजाब में आम आदमी पार्टी भी इलेक्शन मोड में दिखाई दे रही है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. इसके लिए करीब 500 छोटे-बड़े पदों पर नियुक्तियां की गई है. सभी जिलों में जत्थेबंधक ढांचे का ऐलान किया गया है.
प्रीति मल्होत्रा को बनाया महिला विंग का प्रधान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक व राज्य कार्यकारी प्रधान प्रिंसिपल बुधराम की तरफ से नई नियुक्तियों का ऐलान किया गया है. इसमें राज्य स्तरीय कार्यकारिणी में कुछ नए चेहरों को भी जगह दी गई है. राज्य स्तरीय इकाई में खजांची, जॉइंट सचिव और एक दर्जन से अधिक विंगों के प्रधान शामिल है. पार्टी की सूची के अनुसार, सुरेश गोयल पार्टी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रीति मल्होत्रा को महिला विंग की प्रधान बनाया गया है. दविदर जीत सिंह लाडी, बलजिंदर कौर, कर्नल सराई, जेपी सिंह, जस्टिस जोरा सिंह और बरी सलमानी को सचिव बनाया गया है. मुकेश कुमार को खजानची बनाया गया है. जगतार सिंह दयालपुरा किसान विंग, मनजिंदर सिंह लालपुरा यूथ विंग, एडवोकेट दिनेश चढ़ा लीगल विंग, विक्की गनौर को खेल विंग का प्रांतीय प्रधान बनाया गया है.
3 चुनावों से पहले अहम हैं ये नियुक्तियां
पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बने हुए 2 साल हो गए हैं. लेकिन, अभी तक पंजाब में जिला स्तर पर इकाइयों का गठन नहीं किया गया था. इस साल लोकसभा, निकाय और पंचायत चुनाव भी होने हैं, उससे पहले पार्टी अपने आपको मजबूत कर रही है. इसको लेकर पार्टी की तरफ से अहम नियुक्तियां की गई हैं. क्योंकि पार्टी इन चुनावों में किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है. इसलिए पहल के आधार पर संगठन को मजबूत किया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में अब सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक! CM भगवंत मान ने किया 'सड़क सुरक्षा फोर्स' का शुभारंभ