Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की वजह से पंजाब की सियासत गरम हो चुकी है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता. आम आदमी पार्टी ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार को पीएम मोदी के लिए हाई लेवल की सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए थी.


आप का यह बयान उस वाकये पर आया है जब पंजाब में प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. पीएम मोदी ने इस घटना की वजह से अपनी फिरोजपुर में होने वाली रैली को रद्द कर दिया.


आप के प्रवक्ता एवं पंजाब में पार्टी के राजनीतिक मामलों के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने यह भी कहा कि प्रत्येक राज्य सरकार को सभी राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री को "उच्चतम स्तर की सुरक्षा" देनी चाहिए.


जांच कमेटी का गठन हुआ


मोदी पंजाब के बठिंडा पहुंचे और उन्हें खराब मौसम के कारण सड़क मार्ग से फिरोजपुर के हुसैनीवाला के लिए निकलना पड़ा. रास्ते में कुछ किसानों के मार्ग अवरुद्ध करने की वजह से प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट फंसा रहा.


आम आदमी पार्टी ने इस घटना को अस्वीकार्य बताया. चड्ढा ने कहा, ''प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक अस्वीकार्य है. हमारे मतभेद चाहे जो भी हों, प्रत्येक राज्य सरकार को प्रधानमंत्री के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.''


बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी तीन दिन के भीतर पंजाब सरकार को अपनी जांच रिपोर्ट देगी.


Punjab News: बीजेपी नेताओं ने लगाया आरोप- पंजाब पुलिस ने रैली में जाने से रोका