Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पंजाब की इस जीत का आम आदमी पार्टी को राज्यसभा में बड़ा फायदा हो सकता है. जुलाई तक आम आदमी पार्टी पंजाब से सात राज्यसभा सीट जीत सकती है. अगर आम आदमी पार्टी सभी सात सीटें जीतने में कामयाब रहती है तो फिर राज्यसभा में उसके सांसदों की संख्या 10 हो जाएगी.
पंजाब के 5 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 9 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है. चुनाव आयोग की ओर से मार्च के अंत में इन पांच सीटों पर चुनाव करवाया जा रहा है. पंजाब में एक राज्यसभा सांसद की सीट के लिए 18 से 20 विधायकों के वोट की जरूरत पड़ती है. इसलिए आम आदमी पार्टी के चार राज्यसभा सांसद जीतना तो तय है. कांग्रेस इस स्थिति में नज़र नहीं आ रही है कि उसका एक सदस्य भी चुनाव जीत पाए.
पंजाब की दो राज्यसभा सीटों पर जुलाई में चुनाव होना है. इन दोनों सीटों को आम आदमी पार्टी आराम से जीत सकती है. इस तरह से आम आदमी पार्टी जुलाई के अंत तक पंजाब से 7 राज्यसभा सीटें जीत सकती है.
राज्यसभा में होगी आप की स्थिति मजबूत
आम आदमी पार्टी के दिल्ली से तीन राज्यसभा सांसद हैं. अगर आम आदमी पार्टी सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो वह 10 राज्यसभा सांसदों के साथ अपनी ताकत को सदन में काफी मजबूत कर लेगी.
हालांकि पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी को उपचुनाव के लिए मैदान में उतरना पड़ सकता है. आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान इस सीट से सांसद हैं और उन्हें सीएम बनने के लिए यह सीट छोड़नी होगी. हालांकि संगरूर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी ने मजबूती के साथ जीत दर्ज की है.