Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की, जालंधर सेंट्रल से इन्हें मिला टिकट
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा करने के मामले में अपनी विरोधियों से आगे दिखाई दे रही है. अब तक 104 टिकट बांटें जा चुके हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है. आम आदमी पार्टी ने अपनी आठवीं लिस्ट में तीन नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 104 उम्मीदवारों के नाम का एलान हो चुका है.
आम आदमी पार्टी ने अपनी आठवीं लिस्ट में जालंधर सेंट्रल, गुरु हर सहाए और अबहोर की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. जालंधर सेंट्रल से रमन अरोड़ा को टिकट दिया गया है. गुरु हर सहाए से फौजा सिंह सराई मैदान में होंगे. अबहोर से दीप कंबोज को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.
संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से हालांकि ऐसा दावा किया जा रहा है कि उसका आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है. संयुक्त समाज मोर्चा के मुखिया बलबीर राजेवाल रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं से मिलने पहुंचे थे. बलबीर राजेवाल ने दावा किया कि गठबंधन होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम वापस ले सकती है.
सीएम का चेहरा नहीं हुआ घोषित
आम आदमी पार्टी ने हालांकि अपने सीएम पद का चेहरा घोषित नहीं किया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी संगरुर से सांसद भगवंत मान को सीएम पद का चेहरा बनाकर पेश कर सकती है. पार्टी ने आधिकारिक तौर पर हालांकि कोई बयान जारी नहीं किया है.
बता दें कि पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं. 2017 में आम आदमी पार्टी ने पहली बार पंजाब विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी और उसे 20 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि बीते पांच साल में उसके 10 विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए.
Haryana Coronavirus Update: हरियाणा में ओमीक्रोन के 8 नए मामले सामने आए, 24 घंटे में मिले 2,678 केस