Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अगले 10-15 दिनों में पंजाब की सभी 13 और चंडीगढ़ (Chandigarh) की एक लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. सीएम के इस बयान से साफ हो गया है कि अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस क बीच पंजाब में कोई गठबंधन नहीं होगा जबकि दोनों ही इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का हिस्सा हैं.
बता दें कि इसके पहले आप के पंजाब प्रभारी और सांसद संदीप पाठक ने आधिकारिक तौर पर गठबंधन नहीं करने का एलान कर दिया था. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा था कि दिल्ली को लेकर कांग्रेस और उनकी पार्टी के बीच चर्चा चल रही है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. मीडिया से बातचीत में संदीप पाठक ने कहा, ''दोनों पार्टियों की प्रदेश इकाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे. पंजाब के लिए सीट शेयरिंग कमिटी ने तय किया है कि आप और कांग्रेस साथ चुनाव नहीं लड़ेगी. दिल्ली के लिए अभी चर्चा चल रही है.''
हम फाइटर, हमें लड़ना है चुनाव- AAP
बता दें कि इससे पहले पंजाब में आप के नेता कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने का विरोध कर रहे थे, जबकि आप के इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी सीएम भगवंत मान पंजाब में कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं. साल की शुरुआत में उनका 'एक थी कांग्रेस' बयान भी काफी चर्चा में रहा था. पंजाब एकमात्र राज्य नहीं है जहां आप ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा का फैसला किया है. इससे पहले असम और गुजरात समेत कुछ राज्यों में इसने ऐसा ही रुख दिखाया है. पिछले दिनों असम की तीन सीटों पर आप ने अपने उम्मीदवार का ऐलान करते हुए कहा था कि ''हम उम्मीद करते हैं कि इंडिया गठबंधन इसको स्वीकार करते हुए अपना समर्थन देगा और यह तीन लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को दे दी जाएंगी. हम फाइटर लोग हैं और हमें चुनाव लड़ना है.'' आप का कहना था कि अगर केवल चर्चा ही करते रहेंगे तो चुनाव कब लड़ेंगे.
ये भी पढ़ें- Haryana-Punjab Weather Today: शिमला-जम्मू से भी ठंडा रहा सिरसा, शीतलहर से बढ़ी ठंड, पंजाब में ऐसा रहेगा मौसम का हाल