पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) को शानदार तरीके से फतह करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) आज अमृतसर (Amritsar) में रोड शो करेगी. इसमें पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के अलावा आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) शामिल होंगे.


कहां कहां जाएंगे अरविंद केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल सुबह करीब 11 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.वहां से वो भगवंत मान के साथ हरमिंदर साहब जाएंगे.वहां से जलियांवाला बाग, दुर्गयाना मंदिर और फिर वाल्मीकि धाम के दर्शन करने जाएंगे. दोनों नेताओं का रोड शो दोपहर 2 बजे से अमृतसर में शुरू होगा.भगवंत मान 16 मार्च को वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में आयोजित किया जाएगा. 


Punjab News: भगवंत मान ने शपथ से पूर्व की पहली बड़ी नियुक्ति, इस अधिकारी को बनाया प्रधान सचिव


आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा के चुनाव में 92 सीटें जीती हैं. यह पंजाब के राजनीतिक इतिहास में किसी पार्टी की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 1992 में कांग्रेस ने 87सीटों पर जीत दर्ज की थी. आप के विधायकों ने भगवंत मान को अपना नेता चुन लिया है. उन्होंने शनिवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है. 


भगवंत मान ने शपथ ग्रहण समारोह में अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे.समारोह स्थल पर विशेष चौकी बनाई गई है. वहां पर पुलिस के छह हजार जवान तैनात किए जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मान ने पंजाब के लोगों को शामिल होने का न्योता दिया है. 


Punjab News: पंजाब में 122 वीआईपी लोगों की सिक्योरिटी ली गई वापस, भगवंत मान बोले- हमारे थाने खाली हैं...