(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana News: हरियाणा रैली को लेकर सुशील गुप्ता का बड़ा दावा, दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई
Haryana News: हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपना दायरा बढ़ाने की हर संभव कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सुशील गुप्ता ने कई बड़े दावे किए हैं.
Haryana News: आम आदमी पार्टी 2024 के हरियाणा चुनाव के लिए कमर कस रही है. पंजाब में मिली कामयाबी के बाद आम आदमी पार्टी को हरियाणा से बड़ी उम्मीदें हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी राज्य में अब बदलेगा हरियाणा रैली का आयोजन करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने इस रैली में दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई है.
सुशील गुप्ता ने कहा, ''हमें अब बदलेगा हरियाणा रैली में भारी तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की हम उम्मीद कर रहे हैं. हरियाणा के लोगों बीजेपी और जेजेपी की सरकार से दुखी हैं. हरियाणा पहले ही कांग्रेस को रिजेक्ट कर चुका है. कुरुक्षेत्र से बदलाव की शुरुआत होने जा रही है.''
आम आदमी पार्टी इस रैली के लिए जमकर तैयारी कर रही है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सुशील गुप्ता ने कहा, ''रैली को लेकर पार्टी पूरी तरह से एक्टिव है. 2 हजार गांव में सभाओं का आयोजन किया जा चुका है. दिल्ली और पंजाब के 22 विधायकों को हरियाणा का एक-एक जिला सौंपा गया है.''
हरियाणा में बढ़ा पार्टी का कारवां
आम आदमी पार्टी पंजाब की 117 में से 92 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. पंजाब चुनाव के बाद से ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर समेत पूर्व कैबिनेट मंत्री निर्मल सिंह आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर चुके हैं.
सुशील गुप्ता ने दावा किया है कि अब बदलेगा हरियाणा रैली को लेकर पार्टी ने अशोक तंवर को अहम जिम्मेदारी दी है. अशोक तंवर ने कहा है कि हमारी पार्टी बदलाव लाएगी और इसके मद्देनज़र सभी तैयारियां अच्छी दिशा में आगे बढ़ रही है.
Tajinder Pal Singh Bagga का आरोप- पंजाब पुलिस ने आतंकवादी की तरह व्यवहार किया