(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन रिजल्ट: 8 वोट रद्द किए जाने पर AAP पार्षद ने लगाए धांधली के आरोप, कहा- कोर्ट जाएंगे
Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में बीजेपी के मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस- AAP गठबंधन को 12 वोट मिले हैं. 8 वोट रद्द किए जाने पर आप ने सवाल उठाए हैं.
Chandigarh Mayor Election: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन के बावजूद चंडीगढ़ में बीजेपी ने मेयर चुनाव में जीत दर्ज की है. बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर को 16 वोट मिले हैं. वहीं आप के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को सिर्फ 12 वोट मिले हैं. जबकि 8 वोटों को रद्द कर दिया गया.
वोट रद्द किए जाने के फैसले का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है और इसे बीजेपी की बड़ी साजिश बताया है. AAP पार्षद प्रेलता ने कहा कि हम इसके खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे. आज बीजेपी ने धोखे से जीत हासिल की है. मेरे हाथ से बैलेट छीन लिया गया. किरण खेर (चंडीगढ़ से सांसद) लगातार इशारा कर रही थीं. 8 वोट अवैध कैसे हो सकते हैं?
AAP पार्षद प्रेललता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
AAP पार्षद प्रेलता ने कहा कि अधिकारी पूरा इलेक्शन क्यों नहीं करवाकर गए, वो बीच में क्यों उठकर गए. उन्होंने कहा, ''आप इस दौरान का वीडियो निकालकर साफ तौर पर देख सकते है कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों के 24 वोट ना हो तो वो पार्षद पद से इस्तीफा दे देंगी. इस सबके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे.''
#WATCH | AAP councillor Prellata says, "We will approach the High Court. Today, the BJP has won by deceit. The ballot was snatched from my hand. Kirron Kher madam was continuously signalling. How can 8 votes be invalid? " pic.twitter.com/2un08V7HlN
— ANI (@ANI) January 30, 2024
राघव चड्ढा क्या बोले?
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आज जो हमने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान देखा वह न केवल असंवैधानिक और गैरकानूनी चीज ही नहीं थी बल्कि देशद्रोह है...चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज जो हमने अवैधता देखी उसे सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह ही कहा जा सकता है." उन्होंने कहा कि बीजेपी ने फर्जीवाड़ा कर चुनाव जीता है. बीजेपी ने हार को देख षडयंत्र करा दिया.
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार हुई है.
यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Elections 2024 Live: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP-कांग्रेस को झटका, BJP ने जीता चुनाव