Punjab News: सीएम भगवंत मान और ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी के बीच हुई मुलाकात को लेकर बीजेपी ने सवाल खड़े किए थे. लेकिन अब आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी ने दो केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं के साथ हुई तनमनजीत सिंह ढेसी की मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है. 


आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी और सोम प्रकाश ने यूके के लेबर पार्टी के सांसद के साथ मीटिंग की थी. आम आदमी पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की तनमनजीत सिंह ढेसी के साथ मुलाकात की तस्वीर को भी शेयर किया.


केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने हालांकि कहा कि वो पहले तनमनजीत सिंह के साथ मिले थे. उन्होंने कहा, ''मुझे इस मुलाकात का दुख है. उस वक्त तक मुझे तनमनजीत के कश्मीर को लेकर विचारों का नहीं पता था. जब से मुझे वो पता चला उसके बाद मेरी उनसे कोई मुलाकात नहीं हुई.''


बीजेपी ने इस बात पर उठाए सवाल


इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता और सेना के पूर्व प्रमुख जे. जे. सिंह ने ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी से मुलाकात को लेक भगवंत मान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह ब्रिटिश सांसद के अलगाववादी समर्थक और भारत विरोधी विचारों का समर्थन करती है.


बीजेपी नेता ने कहा कि मान को बताना चाहिए कि ढेसी के साथ बैठक में क्या हुआ था और पंजाब की आप नीत सरकार ने उनसे क्या वादे किए हैं. ढेसी ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले की आलोचना की है.


Bhagwant Mann ब्रिटिश सांसद से मुलाकात कर निशाने पर आए, बीजेपी ने उठाए गंभीर सवाल