Punjab News: पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार के संरक्षण में माफिया राज और मजबूत हुआ है. जबकि उसने सत्ता में आने से पहले इसे खत्म करने का वादा किया था. आज माफिया को आम आदमी पार्टी चला रही है. वहीं सिद्धू ने ‘आप’ पर चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा ना करने में विफल होने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री भगवंत मान को राज्य सरकार के प्रदर्शन के बारे में उनके साथ बहस करने की चुनौती दी.



सिद्धू ने आप को बताया 'शिकारी'


नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू को उपुचनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए ‘आप’ को 'शिकारी' बताया. सिद्धू ने कहा 'जिन परिस्थितियों में उन्होंने शिकार किया, मैं उन्हें शिकारी कहता हूं. उन्होंने कहा कि कि ‘आप’ सपने बेचकर और खोखले वादे करके सत्ता में आई है. सिद्धू ने आरोप लगाया कि आप ने पूर्व में कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी को भी अपने पाले में करने की कोशिश की थी. 


एक्टिव मोड में हैं नवजोत सिद्धू


साल 1988 के रोड रेज मौत मामले में लगभग 10 महीने जेल में बिताने के बाद पिछले हफ्ते रिहा हुए सिद्धू पंजाब की राजनीति में सक्रिय हो गए है. दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद सिद्धू कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के परिवार से मिलने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम मान का ग्रीन पेन वाले बयान पर भी मजाक उड़ाया. पंजाब में माफिया राज का आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि रेत के दाम कम करने के वाद करने वाली सरकार के सभी वादे फाइलों तक सिमटकर रह गए है. साथ ही सिद्धू ने कहा कि पंजाब में शराब की खपत सबसे ज्यादा है लेकिन आमदनी सबसे कम है. उन्होंने कहा कि शराब के ठेकेदार भी सरकार के है, सरकार का खजाना भरने के बजाय अपनी जेबें भरी जा रही है.


यह भी पढ़ें: Punjab Bypoll: जालंधर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा एक और झटका, इंदर सिंह इकबाल होंगे बीजेपी में शामिल