Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद भी राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे को निशाने पर लेना बंद नहीं किया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने अपने विरोधियों पर हमला बोला है. भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आरोप लगाया है कि पंजाब में सभी दल मिलकर आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से रोकना चाहते हैं.


इससे पहले शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की ओर से नतीजे आने के बाद दोबारा गठबंधन करने के संकेत दिए गए हैं. भगवंत मान ने कहा कि सत्ता के लिए सभी विरोधी दलों की भूख उनको साथ जा रही है. भगवंत मान ने दावा किया कि इन राजनीतिक दलों को अपने मनसूबों में कामयाबी नहीं मिलने वाली है.


भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को बेवकूफ बनाने के आरोप लगाए हैं. आप सांसद ने कहा, ''इन लोगों ने पंजाब के लोगों को बेवकूफ बनाया है. ये लोग झूठ बोलकर किसानों और मजदूरों के वोट हासिल करना चाहते थे.''


इसलिए टूट गया था गठबंधन


शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने मतदान के बाद बीजेपी के साथ दोबारा गठबंधन के संकेत दिए हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दावा कर चुके हैं कि पंजाब के नतीजे चौंकाने वाले होंगे और किसी भी दल के साथ दोबारा जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है.


बता दें कि बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल पंजाब की राजनीति में 25 साल तक सहयोगी रहे हैं. 2020 में हालांकि तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया था. लेकिन अब दोनों दलों के दोबारा साथ आने की संभावना बनती हुई नज़र आ रही है.


Punjab में नहीं थमी Congress की आंतरिक कलह, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह ने सिद्धू पर लगाए गंभीर आरोप