(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab News: आप ने पंजाब के अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं संबोधित
Delhi News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा था कि बीजेपी पर सत्ता का नशा सवार है. जब लोग उसे वोट नहीं दें तो वह विधायक खरीदने का रास्ता चुनती है. लेकिन मुझे अपने विधायकों पर यकीन है कि वो बिकेंगे नहीं.
चंडीगढ: बीजेपी(BJP) पर अपने विधायकों की खरीदने का लालच देने का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) ने पंजाब (Punjab) के अपने विधायकों को दिल्ली बुलाया है. दिल्ली में पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) 18 सितंबर को पंजाब के विधायकों को संबोधित करेंगे.आप के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष हरपाल चीमा (Harpal Cheema) ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में दावा किया था कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है.
आपने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए हैं
चीमा ने बुधवार को भी एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि जहां लोग बीजेपी को सत्ता में नहीं लाते, वहां सीबीआई-ईडी और दलालों के जरिए विधायकों को खरीद कर सरकार बनाई जाती है.यही ऑपरेशन लोटस है. आप ने दावा किया था कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड के बाद दिल्ली में 800 करोड़ से सरकार गिराने की कोशिश की पर फेल हो गई, इसके बाद बीजेपी ने पंजाब में विधायकों को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया.चीमा ने दावा किया कि जालंधर के विधायक शीतल अंगुराल की मंगलवार को धमकी दी गई थी. उन्होंने कहा कि आप के नेता डीजीपी से मिलकर फिक्सिंग में शामिल बीजेपी के दलालों की शिकायत और सबूत देंगे.इसके बाद पंजाब के आप के विधायक राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव से मिले. आप नेताओं ने डीजीपी से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी.
सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए हैं
वहीं सीएम भगवंत मान ने विटर पर जारी एक वीडियो मैसेज में कहा कि हम पंजाबी अपनी मिट्टी के वफादार होते हैं. बीजेपी पर सत्ता का नशा सवार है.लोग वोट नहीं दें तो वह विधायक खरीदने का रास्ता चुनते हैं.लेकिन मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि सिकंदर को भी पंजाबियों ने रोका था.मुझे अपने विधायकों पर यकीन है कि वह अपनी धरती और पंजाब के प्रति वफादार रहेंगे.मान ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने पंजाब में 6-7 विधायकों को लालच दिया है.
हम पंजाबी अपनी मिट्टी के वफादार होते हैं। BJP पर सत्ता का नशा सवार है। लोग वोट नहीं दें तो वह विधायक खरीदने का रास्ता चुनते हैं। लेकिन मैं BJP से कहना चाहता हूं - सिकंदर को भी पंजाबियों ने रोका था। मुझे अपने विधायकों पर यकीन है कि वह अपनी धरती और पंजाब के प्रति वफादार रहेंगे। pic.twitter.com/POXZLE8IoQ
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) September 14, 2022
बीजेपी ने आप के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी की आंतरिक कलह ही उसे सता रही है और इसका आरोप वो हम पर लगा रही है.
आप की राजनीति क्या है
आम आदमी पार्टी पिछले काफी समय से विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगा रही है. दरअसल वो इस मुद्दे को ठंडा पड़ने नहीं देना चाहती है. इस साल हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनाव को देखते हुए वो इस मुद्दे को गरमाए रखना चाहती है. दोनों ही राज्यों में उसका मुकाबला बीजेपी से ही है.इन राज्यों में बीजेपी की सरकारे हैं. गुजरात और हिमाचल में चुनाव जीतने के लिए आप के नेता लगातार सक्रिय हैं और जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Punjab News: सीएम भगवंत मान ने कहा- अग्निपथ रैलियों को पूरा सहयोग के निर्देश दिए गए हैं, सेना अधिकारी ने दी थी यह चेतावनी