Punjab News: आम आदमी पार्टी ने मार्च 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने अपने 10 विधायकों को दोबारा मैदान में उतारने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में कोई नया चेहरा नहीं है. पिछली बार पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले बाकी 10 विधायक पार्टी से अलग हो चुके हैं.


आम आदमी पार्टी के लिए राज्य में पिछले पांच साल बेहद मुश्किल भरे रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाई थी और उसने अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य की 20 सीटों पर जीत दर्ज कर मुख्य विपक्षी दल का दर्जा हासिल किया. 



लेकिन इसके बाद पार्टी की मुश्किलें शुरू हो गई. पार्टी का विरोध करते हुए कई विधायक अलग हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने बाकी बचे 10 विधायकों पर दोबारा दांव लगाने का फैसला किया है.


विधायक छोड़ रहे हैं पार्टी का साथ


पंजाब विधानसभा में पार्टी की कमान संभाल रहे हरपाल सिंह को डिरबा से टिकट दिया गया है. पार्टी नेता अमन अरोड़ा एक बार फिर से सुनाम से चुनाव लड़ेंगे. तलवंडी साबो से बलजिंदर कौर चुनाव में किस्मत आजमाएंगी. बरनाला से पार्टी नेता गुरमित सिंह चुनाव लड़ेंगे. कोटकापुरा से कुलतार सिंह चुनावी मैदान में उतरेंगे.


बता दें कि आम आदमी पार्टी को पिछले दो दिन में दो झटके लग चुके हैं. बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की विधायक रुपिंदर कौर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके अलावा पार्टी के एक और विधायक जगतार सिंह ने विधानसभा में एलान किया कि वह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं आम आदमी पार्टी के कम से कम दो और विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.


Farmer Protest: किसान ने बीजेपी नेता के हाथों सम्मान लेने के किया इंकार, स्टेज से नीचे उतारा गया