Haryana AAP Candidate List 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सांसद और हरियाणा में पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. AAP कांग्रेस से गठबंधन के तहत कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ रही है. राज्य में लोकसभा की 10 सीटें हैं. 9 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. इस समय सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.


सुशील गुप्ता जनवरी 2018 से जनवरी 2027 तक राज्यसभा के सांसद रहे. पिछले दिनों गुप्ता की जगह पार्टी ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था.


इसके बाद पार्टी ने कहा कि सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति में खुद को पूरी तरह से झोंकने की इच्छा व्यक्त की इसलिए उनकी जगह स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजा जा रहा है.


सुशील गुप्ता हरियाणा के जिंद के रहने वाले हैं. सार्वजनिक मंचों पर सुशील गुप्ता आप का पक्ष रखते नजर आते रहे हैं. सुशील गुप्ता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत और बी कॉम की पढ़ाई की है.


क्या है उम्मीदवार चुनने का आधार?


आप नेता गोपाल राय ने कहा, ''पार्टी ने उन लोगों को उम्मीदवार बनाया है जो जनता के बीच रहते हैं. बीजेपी के सांसद लोगों के लिए काम नहीं करते हैं. हमारी राजनीति का एक ही आधार है काम करना. पिछले पांच साल से सुशील गुप्ता हरियाणा में सक्रिय है. काफी सकारात्मक परिणाम आएगा.''


दिल्ली के लिए भी उम्मीदवारों का एलान


आप ने दिल्ली की चार लोकसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा की. पार्टी ने सोमनाथ भारती को नई दिल्ली, सही राम पहलवान को दक्षिणी दिल्ली, कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली और महाबल मिश्रा को पश्चिमी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया है.


 कुरुक्षेत्र से फिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के निर्मल सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी. 


Himachal Rajya Sabha Elections: 'कांग्रेस के लिए संकट की घड़ी', विधायकों की नाराजगी पर बोलीं प्रतिभा सिंह