Punjab Assembly Bypolls 2024: पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. AAP ने डेरा बाबा नानक में गुरप्रीत सिंह रंधावा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है. 


बता दें कि पंजाब की इन चारों विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से तीन सीटें कांग्रेस और एक सीट आम आदमी पार्टी के पास थीं. लोकसभा चुनाव के दौरान इन सीटों के विधायक सांसद चुने गए इस वजह से ये सीटें खाली हो गईं.


कौन कहां से बना सांसद?
• पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग गिद्दड़बाहा से विधायक थे, वे अब लुधियाना लोकसभा सीट से सांसद है.
• गुरमीत सिंह मीत हेयर बरनाला से विधायक थे, वे अब संगरूर से सांसद हैं.
• राजकुमार चब्बेवाल चब्बेवाल विधानसभा से विधायक थे. वे अब होशियारपुर से सांसद चुने गए हैं.
• सुखजिंदर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक से विधायक थे. वे अब गुरदासपुर से सांसद बन गए हैं. 


4 सीटों पर 6.96 लाख लोग करेंगे मतदान
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. 10 अक्टूबर तक चारों विधानसभा सीटों पर कुल 6,96,316 मतदाता है. यहां 831 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. डेरा बाबा नानक में 241 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे. यहां 1,93,268 मतदाता हैं. चब्बेवाल में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है. वहीं बरनाला में 1,77,305 मतदाता हैं. गिद्दड़बाहा में मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है. चब्बेवाल में 205 मतदान केंद्र, गिद्दड़बाहा 173 मतदान केंद्र, बरनाला में 212 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दल भी तैयारी से जुटे हुए हैं.


यह भी पढ़ें: कौन हैं अरबपति पंकज ओसवाल की बेटी वसुंधरा ओसवाल, जिन्हें युगांडा में हिरासत में लिया गया?