हरियाणा में इन बेटियों की शिक्षा फ्री करने की घोषणा पर केजरीवाल ने CM खट्टर को घेरा, कह दी ये बात
Haryana Girl Free Education: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की है कि उन बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, जिनके परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपये तक है. इस पर अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है.
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को बड़ा एलान किया. सीएम खट्टर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि हरियाणा परिवार की उन बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये तक है. यह सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी. इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हरियाणा के सीएम खट्टर के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "शिक्षा तो सबकी फ्री होनी चाहिए, पूरी फ्री होनी चाहिए और अच्छी होनी चाहिए. इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे का अच्छी शिक्षा का अधिकार है.
सीएम खट्टर ने क्या एलान किया है?
गौरतलब है कि सीएम खट्टर ने पोस्ट किया था, "हरियाणा परिवार की उन बेटियों के लिए मैं आज मुफ्त शिक्षा की घोषणा करता हूं, जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रुपये तक है. यह घोषणा सभी निजी और सरकारी कॉलेजों पर लागू होगी और जो भी फीस होगी, वो सरकार की ओर से वहन की जाएगी. इसके साथ ही 1,80,000 से 3,00,000 रुपये तक के वार्षिक आय वाले परिवार की बेटियों की कॉलेज (निजी और सरकारी) की शिक्षा की आधी फीस सरकार देगी."
ये भी पढ़ें- पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग की लोरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, लिखा- ‘मौत के लिए वीजा...’
सीएम खट्टर ने बुजुर्गों के लिए भी की बड़ी घोषणा
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के लिए भी बड़ी घोषणा की थी. दरअसल बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन अब 3 हजार रुपये कर दी गई है. इससे पहले बुजुर्गों को 2750 रुपये वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी. 1 जनवरी, 2024 से हरियाणा में बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. इसके अलावा सीएम खट्टर की तरफ से 80 साल से ऊपर आयु के अकेले रहने वाले नागरिकों के लिए “वरिष्ठ नागरिक सेवा आश्रम योजना” बनाई गई है. 25 नवंबर को वरिष्ठ नागरिकों के साथ सीएम खट्टर ने विशेष चर्चा की थी, इस दौरान ये घोषणाएं की गई हैं.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply