Punjab News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि पंजाब में लोगों ने ईमानदार सरकार को चुना. इसका कमाल देखिए. केजरीवाल ने दावा किया कि पंजाब में अब बिजली फ्री है, कोई पॉवर कट नहीं, बिजली 24 घंटे आती है और बिजली कंपनी को इस साल भारी मुनाफ़ा हुआ है जबकि पिछले साल तक घाटा होता था. क्यों? कैसे? क्योंकि अब पंजाब सरकार का एक एक पैसा जनता पर खर्च होता है जो पहले नेताओं की जेब में जाता था.


गौरतलब है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पोस्ट के साथ हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट भी अटैक की है. जिसमें दावा किया गया है कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को अक्टूबर में खत्म होने वाले इस साल के पीक सीजन के दौरान 564.76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इसी इसी अवधि में पिछले साल1,880.25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.


बिजली खरीद में 48 फीसदी की कमी


पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की तरफ से पूरे पंजाब में बिजली सप्लाई की जाती है. ओपन एक्सचेंज की वजह से बिजली खरीद में 48 फीसदी की कमी भी देखी गई है. साल 2022 में 4,773 मिलियन यूनिट बिजली की खरीद की गई थी. जबकि साल 2023 में ये घटकर 2,480 मिलियन यूनिट हो गई. पीएसपीसीएल के अधिकारियों ने बिजली विभाग को फायदे की वजह बिजली की स्मार्ट बिजली ट्रेडिंग, स्वयं के ताप संयंत्रों से बिजली प्राप्त करना और उच्च उत्पादन को बताया है. 


4 गुना ज्यादा बिजली बेची गई


इसके अलावा पीएसपीसीएल के अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि बिजली निगम ने 2022 में ₹293 करोड़ के मुकाबले इस साल ₹924 करोड़ की बिजली बेची है.अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक 17.69 प्रति यूनिट के औसत से 1,202 मिलियन यूनिट बिजली बेची गई जिससे 954 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. पिछले साल की तुलना में 4 गुना ज्यादा बिजली बेची गई है.


यह भी पढ़ें: Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: पंजाब में आज से शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, नांदेड़ रवाना होंगे श्रद्धालु


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply