हरियाणा में एक साल से अधिक समय के इंतजार के बाद होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार आप ने जींद से रजनीश को टिकट दिया है. इसके साथ ही भिवानी से इंदु, चरखी दादरी से शिवेंद्र सिंह, हांसी से यशपाल सिंह, चीका से मनदीप कौर, कैथल से नीलम रानी, घरोंदा से सुरेंद्र सिंगला, असंघ से सोनिया, नारनौल से सौनू सैनी, पलवल से नवीन रोहिला, रानियां से राजेश कुमार, सफीदों से सुनीता सैनी, कुंडली से कुमारी अंजली को टिकट दिया है. 


हरियाणा में नगर परिषद व नगर पालिकाओं के लिए मतदान 19 जून को होगा और 22 जून को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने इस चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. जिसमें धनपत सिंह ने कहा था कि हरियाणा के लिए स्थानीय निकाय चुनाव 19 जून को होंगे. हरियाणा में 46 स्थानीय निकायों के लिए मतदान होगा और वोटों की गिनती 22 जून को होगी. हरियाणा नगर निकाय के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.


Haryana Election 2022: किरण चौधरी ने किया कांग्रेस के फैसला का विरोध, कहा- पार्टी सिंबल पर लड़ना चाहिए चुनाव
 
हरियाणा में कुल 46 शहरों में चुनाव होने हैं जिनमें 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाएं के लिए वोटिंग होनी है. जिसके लिए कुल 18 लाख 30 हजार 208 मतदाता मतदान करेंगे. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवारों के खर्चों की बात करें तो परिषद में पार्षदों की खर्च सीमा तीन लाख 30 हजार रुपये से बढ़ाकर साढ़े तीन लाख रुपये की गई है. इसके साथ ही नगर पालिका के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार 10 लाख के बजाय साढ़े 10 लाख रुपये तक खर्चा चुनाव प्रचार में कर सकते हैं.


Rajya Sabha Election 2022: अजय माकन के लिए आसान नहीं राज्यसभा की राह, कार्तिकेय ने बढ़ाई चुनौती