(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Politics: हरियाणा के कॉलेजों को देनी चाहिए पंजाब यूनिवर्सिटी की डिग्री? उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्लान पर AAP नेता जताई आपत्ति
Punjab News: उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ के बयान को लेकर आम आदमी पार्टी पंजाब बीजेपी पर निशाना साध रही है. AAP प्रवक्ता मालविंदर कंग ने उपराष्ट्रपति के बयान को बीजेपी के एजेंडे वाला बताया है.
Punjab News: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ के बयान से पंजाब में सियासत गरमा गई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति के बयान का विरोध किया गया है. दरअसल, पंजाब यूनिवर्सिटी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि पीयू में हरियाणा का भी हिस्सा है. इसको लेकर वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करेंगे, ताकि हरियाणा के कॉलेजों को एफिलिएशन दिया जा सके. AAP प्रवक्ता मालविंदर कंग ने उपराष्ट्रपति के बयान का विरोध जताते हुए कहा कि वो उपराष्ट्रपति होकर बीजेपी नेता की तरह बात ना करें.
‘AAP के निशाने पर पंजाब बीजेपी’
AAP प्रवक्ता मालविंदर कंग ने उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ के बयान को लेकर पंजाब बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति का बयान बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाने वाला है. उन्होंने कहा कि क्या अब इस मामले को लेकर पंजाब बीजेपी उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ के घर के बाहर धरना देगी. मालविंदर कंग ने कहा पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की सिरमौर संस्था है. सवाल ही पैदा नहीं होता कि इससे किसी दूसरे राज्य को हिस्सा दिया जाए.
हरियाणा सीएम खट्टर के बयान से शुरू हुआ था विवाद
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी में पंजाब और हरियाणा के शेयर को लेकर बैठक करवाई गई थी. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के कॉलेजों की संबद्धता भी पीयू से की जाने की मांग की थी. उनकी तरफ से कहा गया था कि पंजाब पुनर्गठन अधिनियम-1966 के तहत हरियाणा का भी पीयू में हिस्सा था लेकिन 1973 में इस हिस्से को खत्म कर दिया गया था.
ऐसे में अब वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटिज में प्रदेशों के कॉलेजों की संबद्धता हो रही है तो हरियाणा के कॉलेजों की संबद्धता भी पीयू से की जानी चाहिए. जिसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इनकार कर दिया था.