Punjab Politics: राज्यपाल की 'धमकी' से भड़की AAP, मालविंदर कंग बोले- ‘BJP का एजेंडा गवर्नर की जुबान पर आया‘
President Rule in Punjab: राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की राष्ट्रपति शासन की चेतावनी को लेकर आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हम उनकी धमकियों की परवाह नहीं करते है.
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच विवाद पर अब जमकर राजनीति हो रही है. राज्यपाल द्वारा पंजाब में राष्ट्रपति शासन की चेतावनी के बाद प्रदेश का सियासी माहौल गरमाया हुआ है. एक तरफ बीजेपी जहां इस विवाद में राज्यपाल का समर्थन करती दिख रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस सीएम मान का समर्थन करती नजर आ रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता राज्यपाल को घेरने में लगे हुए है. आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि राज्यपाल को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए.
‘बीजेपी का एजेंडा, राज्यपाल की जुबान पर’
आप नेता मालविंदर सिंह कंग ने आगे कहा कि भारत का संविधान निर्वाचित लोगों को अधिकार देता है. राज्यपाल द्वारा इस तरह की धमकी और चेतावनी, राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी बीजेपी का एजेंडा है" जो राज्यपाल की जुबान पर आया है. मैं राज्यपाल से कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें राष्ट्रपति शासन लगाना है तो उन्हें मणिपुर में हिंसा हुई वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए. इसके अलावा हरियाणा में हिंसा हुई है वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए.
‘राज्यपाल बीजेपी प्रवक्ता का काम करते है’
मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि पंजाब सरकार संवैधानिक दायरे में रहकर काम कर रही है. राज्यपाल का एक ही एजेंडा है- गैर-बीजेपी राज्य सरकारों को परेशान करना और बीजेपी के एजेंडे को आगे बढ़ाना. राज्यपाल बीजेपी प्रवक्ता की तरह काम कर रहे हैं. यह देश के लोकतांत्रिक और संवैधानिक सिद्धांतों के खिलाफ है.
#WATCH | On Punjab Governor Banwarilal Purohit's letter to CM Bhagwant Mann, AAP leader Malvinder Singh Kang says, "Governor should maintain a decorum. India's Constitution empowers elected people...Such threatening & warning by the Governor, threat to impose President's Rule -… pic.twitter.com/7tZaXp4CAR
— ANI (@ANI) August 25, 2023 [/tw]
‘धमकियों की हम परवाह नहीं करते’
मालविंदर सिंह कंग ने राज्यपाल की चेतावनी को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम उनकी धमकियों की परवाह नहीं करते. ये सच्चाई बाहर आई है कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं बन पाती, दिल्ली में जैसे सरकार की ताकतें खत्म कर दी, वहां एक बिल लाकर, इसी तरीके से पंजाब के खिलाफ भी साजिश रची जा रही है. लेकिन इनको पता नहीं है पंजाबियों के इतिहास और पंजाब का.