Punjab News: आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज हुए रिकॉर्ड बनाया था. अब पंजाब फतह के बाद आप पार्टी की नजरें अब इस साल दिसंबर में होने वाले नगर निगम चुनावों पर है. पंजाब के सबसे बड़े नगर निगमों में से चार अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में दिसंबर में चुनाव होंगे. इस चुनाव की रणनीति के लिए आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब मामलों के आप प्रभारी जरनैल सिंह के बीच बैठक हुई.


खबरों की मानें तो सीएम भगवंत मान और जरनैल सिंह के बीच हुई इस बैठक में वार्ड स्तर पर पार्टी को और किस तरह से व कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा हुई है. इसके अलावा चुनाव से पहले शहरी विकास योजना को लेकर भी चर्चा की गई है. आप पार्टी ने नगर निगम चुनावों की देखरेख का काम जरनैल सिंह को दिया है और इन्होंने हाल ही में हुए चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में पार्टी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


आप पार्टी ने हरचंद सिंह बरसात को नगर निगम चुनाव की रणनीति का काम सौंपा है. इन्होंने कहा आप पार्टी शहरी क्षेत्रों में वादा किए गए विकास एजेंडे को लागू करने के लिए एक खाका तैयार कर रही है जो कि अंतिम चरण में है. आप पार्टी इस समय सत्ता में है और पार्टी को स्थानीय निकाय चुनाव जीतना राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें जमीनी स्तर तक पहुंचने में मदद मिलती है.


Chandigarh News: चंडीगढ़ को लेकर नगर निगम पर प्रस्ताव पास, अलग विधानसभा बनाने की मांग भी हुई


बता दें कि आप पार्टी ने पटियाला निगम के क्षेत्र में आने वाली सभी आठ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ही लुधियाना निगम के क्षेत्र में आने वाली 14 सीटों में से 13, अमृतसर निगम में 11 में से नौ और जालंधर नगर निगम की नौ में से चार सीटें पर जीत दर्ज की है.


Navjot Singh Sidhu ने सीएम भगवंत मान को घेरा, कहा- अवैध रेत खनन को नहीं रोक रही सरकार


Bhagwant Mann ने गुरबानी के टेलीकास्ट को लेकर शुरू की नई पहल, एसजीपीसी से की गई यह अपील